• All
  • Category 1
  • Category 2
gravatar

राज्य कार्यकारिणी

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राचार्य संघ के राज्य अध्यक्ष मुलख राज ने राज्य कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है!
  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिल्ह ज़िला कांगड़ा के ओ पी वशिष्ठ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू के एन आर भनोली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कपाह्ड़ा के राजेश शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरमशाला महंता के विपन शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी धीमान ज़िला सिरमौर के राजेन्द्र वर्मा को उपाध्यक्ष और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  सरकाघाट ज़िला मण्डी के सुशील कुमार को संघ का महासचिव बनाया गया है!

gravatar

आग्रह

ज़िलों के इकाई पदाधिकारियों से आग्रह है की वे कार्यकारिणी की सूचि मेल करें ताकि जिला वार सूचि पूरी की जा सके मेल करे! 

gravatar

मुल्क राज शर्मा बने प्रदेशाध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रधानाचार्य संघ की कमान जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरेस स्कूल के प्राचार्य मुल्क राज शर्मा को सौंपी गई है। हमीरपुर के टाउन हाल में संघ की राज्यस्तरीय बैठक संघ के पूर्व अध्यक्ष पीससी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से मुल्कक राज शर्मा को संघ का राज्य अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष को महासचिव सहित संपूर्ण कार्यकारिणी के चयन का अधिकार दिया गया।
प्रदेश  स्तरीय चुनाव के लिए लाहोल स्पीति को छोड़ कर अन्य सभी 11 जिलों से 179 प्राचार्यों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। संघ ने पढ़ाई की गुणवता के लिए प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि स्कूलों के संचालन के दौरान प्राचार्यों को उत्पन समस्याओं को लेकर भी संघ एकजुटता के साथ अपनी समस्याओ को प्रदेश सरकार और विभाग के समक्ष रखेगा। प्राचार्यो से आहवान किया गया है कि वे अपनी समस्याए संध को प्रेषित करें।
इस दौरान हमीरपुर से वी के शर्मा, अजय पुरी, अषोक सोनी, प्रवीण डोगरा, एच एस राणा, हंस राज, तारा चन्द राणा व पूर्ण सिंह, शिमला से कमल जीत ठाकुर, जोगिन्द्र  ,कांगड़ा से ओ पी वशिष्ठ, अनिल नाग व विनोद चौधरी ,मण्डी से सुशील कुमार,  सीता राम बंसल व कमलेश गुप्ता बिलासपुर से किशोरी लाल, रवि कांत सुरे्श व राजेश वर्मा, सोलन से नरेन्द्र, प्रताप कौशल, चम्बा से बी के चन्द्र, सुधीर सहगल, सिरमौर से राजिन्द्र वर्मा, उना से राजेन्द्र कौशल, एन के बाली और  पवन शर्मा मौजूद थें।

gravatar

gravatar

ज़िला शिमला की बैठक

हिमाचल प्रदेश प्राचार्य एवं शिक्षा अधिकारी संघ की ज़िला शिमला की बैठक 8 मई 2010 को पोर्टमोर स्कूल होगी! बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष कमलजीत ठाकुर करेगें! बैठक में 16 मई 2010 को होने वाले राज्य स्तरीय चुनाव के लिये प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा! सभी प्राचार्यों से बैठक मे शामिल होने की अपेक्षा की जाती है!

gravatar

कमलजीत सिंह ठाकुर ज़िला अध्यक्ष चुने गये

हिमाचल प्रदेश प्रधानाचार्य एवं शिक्षा अधिकारी संघ ज़िला शिमला की बैठक में कमलजीत सिंह ठाकुर, प्राचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन, शिमला को ज़िला का अध्यक्ष चुना गया!भाग चन्द ठाकुर उपप्रधान, जोगेन्द्र सिंह को महासचिव, वीना शर्मा सह सचिव  और कुलदीप लखनपाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया! चुनाव राकेश तपवाल , दिनेश नारंग और नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए!

gravatar

बैठक



प्रदेश के स्कूल प्रचार्यों की बैठक दिनांक  25 /04/2010 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्जोली शिमला में प्रातः  11 बजे हो रही है! सभी प्राचार्यों से बैठक में भाग लेने की आशा की जाती है!